अलीगढ़:जिले के अकराबाद थाना कस्बे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. मृतक युवक किसी प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था.
जानकारी के मुताबिक, बरला थाना क्षेत्र के गांव अरनिया निवासी टिंकू अलीगढ़ एलआईसी दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है जो कि रविवार देर शाम बाइक से नौकरी करने अलीगढ़ आ रहा था. तभी अकराबाद थाना क्षेत्र के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई. वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के भाई विजय कुमार ने बताया मृतक टिंकू गांव से ड्यूटी करने के लिए अलीगढ़ आ रहा था वह नुमाइश मैदान के पास एलआईसी में गार्ड की नौकरी करता था. जहां थाना अकराबाद के पास एक्सीडेंट हुआ है.
सिक्योरिटी गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत - road accident aligarh
अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना कस्बे में रविवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
सिक्योरिटी गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा
इसे भी पढ़ें-पीआरवी 112 गाड़ी से बाइक की टक्कर, 2 की मौत