अलीगढ़: जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोकना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. कार सवार युवक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए कार के बोनट पर गिरा दिया. इसके बाद उसने पुलिसकर्मी को दूर तक बोनट पर लादे हुए ले गया. कुछ देर बाद कार को झटका देकर उसने पुलिसकर्मी को गिरा दिया और वहां से भाग निकला.
अलीगढ़: कार चालक ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर चढ़ाकर फेंका दूर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक पुलिसकर्मी को कार सवार ने टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कार सवार ने पुलिसकर्मी को बोनट पर टांगकर कुछ दूर तक ले गया और फिर उसे फेंक दिया. इसके बाद कार सवार फरार हो गया.
बता दें कि गुरुवार को टप्पल पुलिस को सूचना मिली कि हमीदपुर चौराहे के पास स्विफ्ट गाड़ी खड़ी है. इस गाड़ी में एक महिला और दो पुरुष सवार थे. बाद में महिला गाड़ी से उतर कर टेंपो में बैठ गई. वहीं गाड़ी टेंपो के पीछे चल रही थी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार सवार युवकों ने पुलिसकर्मी को बोनट पर गिरा लिया और गाड़ी को लेकर भाग निकले. पुलिसकर्मी को बोनट से नीचे गिरा कर बदमाश यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ भाग गए.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया है कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.