उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: घर में घुसकर युवक ने महिला को चाकू से गोदा, मां को बचाने पहुंची बेटी भी घायल - अलीगढ़ में युवक ने महिला को चाकू से गोदा

यूपी के अलीगढ़ में एक युवक ने एक महिला पर चाकू से वार कर दिया. घायल महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
घायल लड़की.

By

Published : Jan 21, 2020, 3:03 AM IST

अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर एक महिला पर चाकू से कई वार किए. घायल महिला का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जारी है. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके से आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल महिला पर आरोपी युवक की पत्नी को घर से भागने पर सहयोग करने का आरोप लगा हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

युवक ने महिला को चाकू से गोदा.

स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा
थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर एक महिला के ऊपर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आरोपी युवक घर से बाहर निकला तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक का कहना है कि उसके परिवार में घायल महिला का काफी दखलांदाजी है, जिसके कारण उसका परिवार बर्बाद होता जा रहा है. इसी से होकर महिला के ऊपर जानलेवा हमला किया. घायल महिला पर आरोपी युवक की पत्नी के घर से भागने के बाद सहयोग करने का आरोप लगा है.

अपनी मां को बचाने में घायल हुई बेटी ने बताया कि उसने एकदम से चाकू से हमला कर दिया. घायल महिला की बेटी ने बताया कि वह बर्तन छोड़कर मम्मी को बचाने के लिए पहुंची. इस बीच बचाव में वह भी चाकू से घायल हो गई. मेरे घर पर आरोप लगा रहा है कि हमने उसकी पत्नी भगाई है, लेकिन ऐसा नहीं है. पहले पूरा समझौता भी हो गया था, लेकिन वह मान नहीं रहा है. वह चाकू लेकर आया था, सबको मारने लगा.

सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि गजेंद्र नामक व्यक्ति ने एक महिला के सिर और हाथ में चाकू से हमला किया है. तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details