अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर एक महिला पर चाकू से कई वार किए. घायल महिला का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जारी है. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके से आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल महिला पर आरोपी युवक की पत्नी को घर से भागने पर सहयोग करने का आरोप लगा हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा
थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर एक महिला के ऊपर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आरोपी युवक घर से बाहर निकला तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक का कहना है कि उसके परिवार में घायल महिला का काफी दखलांदाजी है, जिसके कारण उसका परिवार बर्बाद होता जा रहा है. इसी से होकर महिला के ऊपर जानलेवा हमला किया. घायल महिला पर आरोपी युवक की पत्नी के घर से भागने के बाद सहयोग करने का आरोप लगा है.