उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: हंसी-मजाक में युवक ने की सहकर्मी की हत्या - अलीगढ़ गौशाला में हत्या

यूपी के अलीगढ़ में एक युवक ने मजाक करने पर अपने एक सहकर्मी को मौत के घाट उतार दिया. युवक ने धारदार हथियार से अपने दोस्त की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या

By

Published : Oct 15, 2020, 2:37 PM IST

अलीगढ़:जिले के एक गोशाला में काम करते वक्त सहकर्मी को युवक के साथ मजाक करना भारी पड़ गया. मजाक से नाराज युवक ने अपने सहकर्मी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. दोनों युवक एक गोशाला में साथ काम करते थे. हमलावर प्रमोद ने युवक पर धारदार हथियार से कई प्रहार किए और फरार हो गया. मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी हैं. घटना थाना खैर की जरारा गांव की है.

क्या है पूरा मामला
घटना उस वक्त हुई जब जिले के जरारा गांव में बनी एक गोशाला में कई युवक काम कर रहे थे. इसमें अजीत, प्रमोद, धर्मेंद आदि शामिल थे. अजीत की अक्सर मजाक करने की आदत थी. वह अपने साथ काम करने वालों के साथ हंसी मजाक करता रहता था. वहीं आज गुरुवार को सुबह अजीत, प्रमोद के साथ किसी बात को लेकर मजाक करने लगा. प्रमोद को अजीत का मजाक करना ठीक नहीं लगा और वह विवाद करने लगा. इसी बीच उसने धारदार हथियार उठाया और अजीत पर प्रहार कर दिया. अजीत ने अपने बचाव के लिये मदद की गुहार लगाई, लेकिन लगातार प्रहार से अजीत की सांसे थम गई.

वहीं पास में मौजूद अजीत का भाई जब तक उसे बचाने आता, तब तक प्रमोद फरार हो गया था. आनन-फानन में लोग घायल अजीत को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के भाई ने बताया
मृतक के भाई धर्मेंद ने बताया कि अजीत गोशाला में चारा देने और दूध निकालने का काम करता था. अजीत की मजाक करने की आदत थी और इसको लेकर प्रमोद से उसका विवाद बढ़ गया. प्रमोद ने धारदार हथियार से मेरे भाई अजीत की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details