उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माता-पापा की डांट से बचने को बच्चे ने पुलिस को दी लूट की झूठी सूचना - aligarh police

अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद इलाके में एक बच्चे ने माता-पिता की डांट से बचने के लिए लूट की झूठी खबर पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की पुलिस ने पाया कि बच्चे से 30 हजार रुपये कहीं गिर गए थे और घर में पिता की डांट से बचने के लिए उसने लूट की झूठी सूचना पुलिस को दे दी.

बच्चे ने पुलिस को दी लूट की झूठी खबर
बच्चे ने पुलिस को दी लूट की झूठी खबर

By

Published : Jan 28, 2021, 3:02 PM IST

अलीगढ़:जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद इलाके में एक बच्चे ने माता-पिता की डांट से बचने के लिए पुलिस को लूट की सूचना दे दी. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 30 हजार रुपये लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पड़ताल की तो सामने सच आने पर पुलिस भी चौंक गई. जांच में पुलिस ने पाया कि बच्चे से 30 हजार रुपये कहीं गिर गए थे. उसने घर में पिता की डांट से बचने के लिए जूठी सूचना पुलिस को दे दी थी.

बच्चे ने पुलिस को दी लूट की झूठी खबर

ऑनलाइन ट्रॉन्सफर के लिए दिए थे रुपये

जिले के थाना गांधी पार्क क्षेत्र की वैष्णो धाम कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने अपने 16 वर्षीय बेटे को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करवाने के लिए 30 हजार रुपये दिए थे. वह दोपहर में पैदल रुपये लेकर जा रहा था. उससे रास्ते में कहीं पर रुपये गिर गए. उसे लगा कि पैसे गिरने पर पापा उसे डांटेंगे. इसलिए उसने पिता की डांट से बचने के लिए लूट की झूठी खबर उड़ा दी. वह नौरंगाबाद पेट्रोल पंप के समीप खड़े होकर शोर मचाने लगा.

मां को बताई सच्चाई
बच्चे का शोर सुनकर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने लूट की सूचना थाना गांधी पार्क और थाना क्वार्सी पुलिस को दे दी. इस पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले मगर लूट होने का कोई भी साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला. न कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने आया. इसके बाद पुलिस ने परिवार को बुलाया गया तो बच्चे ने मां को बातचीत में सच्चाई बता दी. पुलिस के अनुसार बच्चे ने पूरी बात सच बता दी है. उसके साथ कोई लूट नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details