अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. देर शाम जारी रिपोर्ट में 99 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसमें 14 पीएसी के जवान, भारतीय स्टेट बैंक शाखा के मैनेजर व 8 कर्मी शामिल हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से रामबाग इलाके के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. अब तक संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 1929 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 566 है, जबकि 1337 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं.
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से 99 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 38 वाहिनी पीएसी के बाद 45वीं वाहिनी पीएसी के 18 जवान संक्रमित हुए हैं. पिसावा एसबीआई ब्रांच के आठ बैंक कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसकी वजह से बैंक को बंद कर दिया गया है.