अलीगढ़: गोपालदास नीरज की 95वीं जयंती पर कवियों ने सजाई काव्य संध्या - aligarh news
पद्मभूषण स्वर्गीय गोपालदास नीरज जी की 95वीं जयंती पर अलीगढ़ में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया. उनके पुत्र मिलन प्रभात गुंजन ने कहा कि पद्मश्री गोपालदास नीरज ट्रस्ट बनाकर नए कवियों को प्रोत्साहित करेंगे.
पद्मभूषण स्वर्गीय गोपालदास नीरज के 95वें जन्मदिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन
अलीगढ़:पद्मभूषण स्वर्गीय गोपालदास नीरज की 95वीं जयंती पर कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया. इस मौके पर धर्मपुर कोर्टयार्ड में कवियों ने गीत गाकर उनकी स्मृतियों को ताजा किया. कवियों ने उनकी रचनाओं को गुनगुनाकर नीरज जी का स्मरण किया. उनके पुत्र मिलन प्रभात गुंजन ने कहा कि पद्मश्री गोपालदास नीरज ट्रस्ट बनाकर नए कवियों को प्रोत्साहित करेंगे.