अलीगढ़: थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित इलाहाबाद बैंक में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. दरअसल, रविंद्र कुमार नाम के युवक ने फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये की नकदी निकाल ली. इस मामले में इलाहाबाद बैंक की तरफ से केस दर्ज कराया गया है.
थाना सिविल लाइन इलाके के समद रोड पर स्थित इलाहाबाद बैंक में 16 मई 2019 को रविन्द्र कुमार ने एक बचत खाता खुलवाया था. खाते में 6 महीने तक किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ लेकिन एक महीने में खाते में करोड़ों रुपये की नकदी जमा की गई, तो वहीं लाखों की नकदी निकाली भी गई.
27 नवंबर 2019 से 30 दिसंबर के बीच रविंद्र कुमार ने चार अलग-अलग चेक जमा किए. इन चेकों से खाते में 1 करोड़ 25 लाख की नकदी जमा की गई. पहले दिन जमा किए गए चेक के साथ ही खाते से 25 लाख रुपये निकाले गए. 29 नवंबर को 22 लाख 50 हजार की रकम जमा की गई, तो वहीं 22 लाख रुपये निकाले भी गये. 27 दिसंबर को 25 लाख 80 हजार का तीसरा चेक लगाया गया और फिर खाते से 25 लाख रुपये निकाले गए. तीन दिन बाद 30 दिसंबर को 49 लाख 50 हजार का एक चेक जमा किया गया, तो दूसरी तरफ 20 लाख रुपये निकाले गए.