उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: स्पेशल ट्रेनों से अब तक गुजरात से 8357 श्रमिक पहुंचे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 908 प्रवासी श्रमिक गुजरात से पहुंचे. आपको बता दें कि अब तक गुजरात से 8357 श्रमिक अलीगढ़ पहुंच चुके हैं.

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन

By

Published : May 21, 2020, 5:10 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. गुरुवार को गुजरात के आणंद स्टेशन से 908 प्रवासी मजदूरों को लेकर अलीगढ़ स्टेशन पर विशेष ट्रेन पहुंची. प्रशासन ने 22 रोडवेज बसों से श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजा. इस दौरान अलीगढ़ पहुंचे श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

गुजरात से अब तक 8357 प्रवासी श्रमिक अलीगढ़ स्टेशन पर आ चुके हैं. लॉकडाउन में यह श्रमिक गुजरात में फंसे थे और घर लौटना चाहते थे. गुजरात के विभिन्न इलाकों से विशेष ट्रेन के जरिए प्रवासी मजदूरों को अलीगढ़ स्टेशन भेजा गया.

इन जगहों से आए इतने श्रमिक
गुजरात के दाहोद से 1280 श्रमिक, बड़ोदरा से 1669 श्रमिक, मेहसाणा से 1800 श्रमिक, राजकोट से 1900 श्रमिक, दाहोद से 800 श्रमिक और आणंद से गुरुवार को 908 श्रमिक अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचे. इनके साथ परिवार भी था. रोडवेज बसों से इन्हें घर भेजने की व्यवस्था की गई.

स्टेशन पर मौजूद था प्रशासनिक अमला
हालांकि स्पेशल ट्रेन में 1500 श्रमिक मौजूद थे. इनमें से कुछ बरेली जाने के लिए बैठे रहे. अलीगढ़ स्टेशन पर 908 प्रवासी श्रमिक उतर गये. इस दौरान जिला प्रशासन का पूरा अमला एडीएम सिटी, एडीएम वित्त, एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ, एसीएम, एसडीएम कोल, डिप्टी कलेक्टर आदि के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण, खान-पान व विश्राम की पूर्ण व्यवस्था की गई है.

मेडिकल टीमों ने किया परीक्षण
एडीएम सिटी राकेश मालपाणी ने बताया कि गुजरात के आणंद से 908 श्रमिक अलीगढ़ स्टेशन के लिए उतारे गये. यह श्रमिक हाथरस, एटा, कासगंज के रहने वाले थे. पांच मेडिकल टीमों की मदद से इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बसों में भोजन पानी की व्यवस्था कर इन्हें इनके गृह जनपद भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details