उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : बढ़ता ही जा रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, आठ नये मामले आये सामने

अलीगढ़ जिले में बुधवार को आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया है कि अब तक जनपद में 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

अलीगढ़ में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण.
अलीगढ़ में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण.

By

Published : Apr 29, 2020, 10:05 PM IST

अलीगढ़:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. जेएन मेडिकल कॉलेज से जारी की गई कोरोना जांच रिपोर्ट में आठ केस पॉजिटिव मिले हैं.

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से आठ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें उनके परिवार को क्वॉरंटाइन करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को एल वन अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं एक किलोमीटर के एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज का कार्य किया जा रहा है.


जिले में 33 लोग कोरोना संक्रमित
जो 8 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं, उनमें 43 वर्षीया महिला, 5 वर्षीय एक बच्चा, 35 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय व्यक्ति, 60 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय व्यक्ति और एक 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. इन सभी को एल वन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अब तक जनपद में 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. एक मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुका है. शेष 31 एक्टिव मरीज अभी एल 1 अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने घर पर सुरक्षित रहें. इसके साथ ही कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details