उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में मिले कोरोना के 79 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1412 - अलीगढ़ कोरोना न्यूज

यूपी के अलीगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में गुरुवार को कोरोना के 79 नए मामले सामने आए हैं.

etv bharat
अलीगढ़ में मिले कोरोना के 79 नए मरीज.

By

Published : Jul 31, 2020, 5:56 AM IST

अलीगढ़: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. जिले में गुरुवार देर रात 79 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. जेएन मेडिकल कॉलेजऔर प्राइवेट लैब से आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कुल कोरोना के अब तक 1412 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 28 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 984 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.


अलीगढ़ डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि गुरुवार को जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से 79 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की कार्रवाई की गई है. संबंधित एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सैनिटाइज का कार्य किया गया.

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें. यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दे, ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सकें. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details