अलीगढ़:जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.जिस किशोरी की हत्या और अपहरण के जुर्म में गांव का ही युवक 7 साल से जेल में बंद है. वह किशोरी अब युवती के रूप में जिंदा मिली है. पुलिस को उसके हाथरस गेट क्षेत्र में पति और दो बच्चों के साथ रहने की जानकारी मिली है. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जेल में बंद युवक विष्णु की मां ने कोर्ट से गुहार लगाई है. वहीं, गोंडा थाने की पुलिस युवती के न्यायालय में 164 के बयान और डीएनए की जांच कराने की मांग को लेकर पहुंची है. बताया जा रहा है कि युवती नाम बदलकर हाथरस में रह रही थी. युवती की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं.
पिछले दिनों गोंडा के ढांठौली गांव निवासी सुनीता वृंदावन के एक भागवताचार्य के साथ उच्चाधिकारियों के साथ ही एसएसपी से मिलीं थीं. उन्होंने बताया था कि उनके निर्दोष बेटे को गांव की एक किशोरी के अपहरण और हत्या के जुर्म में जेल भेजा गया है. कुछ समय पहले उन्हें सूचना मिली कि वह लड़की जिंदा (Murder case in Aligarh that girl is alive) है. किसी के साथ शादी कर कहीं रह रही है. यह सुनकर एसएसपी ने थाना पुलिस को गंभीरता से जांच कर सच्चाई का पता लगाने का निर्देश दिया था.
दरअसल, 7 फरवरी 2015 को 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गोंडा में दर्ज हुई थी. इस मामले में गांव की ही विधवा अनीता के इकलौते बेटे विष्णु पर संदेह जताया गया था. हालांकि कई महीने तक जांच के बाद किशोरी का सुराग नहीं मिला. वहीं, आगरा में एक किशोरी की लाश मिली थी. उसके शरीर पर मिले कपड़ों के आधार पर गोंडा निवासी पिता ने अपनी बेटी के रूप में शव की पहचान की थी और विष्णु पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने विष्णु पर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और हत्या कर (Murder case in Aligarh) साक्ष्य मिटाने के आरोप में 25 सितंबर 2015 को चार्जशीट दायर करते हुए जेल भेज दिया था. कुछ दिनों के लिए विष्णु जमानत से बाहर आया लेकिन, कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल होने पर उसे फिर जेल जाना पड़ा. इस बीच विष्णु के परिवार ने लापता किशोरी की जानकारी जुटानी शुरू की और लड़की के जिंदा होने का पता चला. आरोप है कि लड़की का परिवार समझौते के लिए मां अनीता पर दबाव बनाने लगा. विष्णु की मां की गुहार पर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया.