उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हे भगवान! भूख से तड़प-तड़प कर मर गईं 7 गाय, गौ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग - akhil bhartiya hindu mahasabha

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गोशाला की 7 गाय भूख से तड़प-तड़प कर मर गईं. दरअसल, गौशाला के कर्मचारी दिवाली पर ताला लगाकर छुट्टी पर चले गए थे. हिंदू महासभा ने मामले में दोषी कर्मियों पर गौ-हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.

तहरीर देते कार्यकर्ता
तहरीर देते कार्यकर्ता

By

Published : Nov 21, 2020, 12:27 PM IST

अलीगढ़ : जिले में 7 गायों के भूख से मरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोषी कर्मचारियों के खिलाफ हिंदू महासभा ने बन्ना देवी थाने में तहरीर दी है. महासभा ने दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

दिवाली पर ताला लगाकर चले गए थे कर्मी

जिले के थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला बाईपास स्थित नगर निगम की नंदी गौशाला में दिवाली पर सभी कर्मी ताला लगाकर छुट्टी पर चले गए. यहां पर करीब 125 गाय भूख व प्यास से तड़पती रहीं. इसमें से करीब 7 गायों की मौत भी हो गई. महासभा का आरोप है कि नगर आयुक्त ने भी कार्रवाई करने की बजाय दोषी कर्मियों को हिदायत देकर छोड़ दिया.

गौ-हत्या का दर्ज हो मुकदमा

हिंदू महासभा ने शुक्रवार शाम को थाना बन्नादेवी में तहरीर दी. महासभा की मांग है कि सभी दोषी कर्मियों पर गौ-हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कहा, नगर निगम के अधिकारी जांच के नाम दोषी कर्मचारियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं.

चार दिन से नहीं हुई कार्रवाई

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कहा दिवाली के दिन नगर निगम के कर्मचारी छुट्टी पर चले जाते हैं और 125 से अधिक गायों को भूख और प्यास से मरने के लिए मजबूर कर देते हैं. चार दिन हो गए हैं इस घटना को लेकिन अब तक न किसी की गिरफ्तारी हुई है न किसी ने जिम्मेदारी ली है. अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने चार दिन तक इंतजार किया कि शायद प्रशासन इसको गंभीरता से लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिर में हम लोगों ने एक तहरीर थाना बन्नादेवी में दी है.

सीएम तक जाएंगे

अशोक पांडेय ने कहा कि गोवर्धन वाले दिन जहां पूरा देश गौ संवर्धन दिवस मना रहा था और गोवर्धन पूजा कर रहा था, उस दिन 125 गाय भूख- प्यास से तड़प रही थीं. इस मामले में कार्रवाई के लिए हम जिलाधिकारी को भी लिखेंगे और इस शिकायत को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details