उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात पर हुआ विवाद, 6 लोग घायल - दो पक्ष आपस में भिड़े

अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के केला नगर इलाके में स्कूटी टकराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान 6 से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

दो पक्षों में मारपीट
दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Apr 14, 2021, 12:53 PM IST

अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के केला नगर इलाके में स्कूटी टकराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया.

यह है पूरा मामला

शहर के क्वार्सी थाना इलाके के पत्थरवाली गली में बुधवार शाम को स्कूटी निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हाथापाई में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. झगड़े में गंभीर रुप से घायल हसन ने मोहल्ले के ही रहने वाले शान, मोहम्मद आरिफ, गुड्डू और मोनू पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये लोग करीब 20-25 लोगों के साथ आए और हाथापाई शुरू कर दी. हसन ने कहा कि बच्चों की छोटी-सी बात पर इन लोगों ने झगड़ा शुरू किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें:पत्नी को कैंची से गोदकर मार डाला, थाने में किया सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details