उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जीवन रक्षा के लिए की प्रार्थना

उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जीवन रक्षा के लिए अलीगढ़ में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी धर्म के लोगों ने मजदूरों को बचाने के लिए (Prayer for laborers trapped in tunnel) प्रार्थना की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 7:49 PM IST

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अनवर अकील और कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी जानकारी

अलीगढ़: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल (laborers trapped in Silkyara Tunnel) में नौ दिन से फंसे मजदूर की जीवन रक्षा के लिए सर्व धर्म सभा प्रार्थना का आयोजन किया गया. रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोगों ने मजदूरों को निकालने के लिए प्रार्थना और दुआ मांगी. सभी धर्म के लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि टनल में फंसे लोग सुरक्षित बाहर निकल आएं.

बता दें कि 9 दिन पहले टनल में भूस्खलन होने पर 41 मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों को बचाने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मजदूरों को खाने और ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइपों का सहारा लिया गया है. बीच - वचाव कार्य का जायजा लेने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि अभी मजदूरों को निकालने में कम से कम तीन दिन का समय लग जाएगा.

इसे भी पढ़े-'अंतःकरण से आई आवाज मुझे भारत रत्न चाहिए', कथा वाचक के ड्राइवर की अजीब फरमाइश, कमिश्नर को लिखा पत्र

अलीगढ़ में टनल में फंसे लोगों की जीवन रक्षा के लिए विभिन्न धर्मों के लोगों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इस दौरान हिंदू धर्म के लोगों ने ईश्वर की आरती उतार कर मजदूरों की रक्षा के लिए प्रार्थना की. इसके साथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष और मुस्लिम धर्म के अनवर अकील ने पैगंबर मोहम्मद साहब से मजदूरों की जान के लिए रहम की दुआ मांगी.

अनवर अकील ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. सभी धर्म के लोगों ने मजदूरों को बचाने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि जो मजदूर फंसे हुए हैं, उनकी जान बचाने के लिए कोई चमत्कार अवश्य होगा. वह सकुशल बाहर निकलकर अपने परिवार से मिल सकेंगे. प्राकृतिक आपदा में सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रार्थना और दुआएं भी की जा रही है. ताकि मजदूर सुरक्षित बाहर आ सकें.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मजदूर भाई टनल के नीचे दबे हुए हैं. पिछले 9 दिनों से उनका जीवन संकट में फंसा हुआ है. इसके लिए पूरा देश मजदूर भाइयों की जान बचाने के लिए दुआ कर रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि लोग मंदिरों, गुरुद्वारा, मस्जिदों, चर्च में प्रार्थना कर रहे हैं ताकि मजदूर सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल कर अपने परिवार से मिल सकें.

यह भी पढ़े-अयोध्या की चीनी मिल में बड़ा हादसा, टर्बाइन फटने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details