अलीगढ़:पूरा देश रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर 4 बंदियों को जिला कारागार से रिहा किया गया. रिहा किए गए चारों बंदी अर्थ दंड न चुकाने के एवज में सजा काट रहे थे. इन चारों बंदियों का जुर्माना उड़ान सोसायटी ने भरकर जेल अधीक्षक से रिहा करने की सिफारिश की थी. उड़ान सोसाइटी की तरफ से जुर्माने की कुल राशि 15,600 रुपए जमा की गई. जिसके बाद गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला कारागार से कैदियों को रिहा किया गया.
अलीगढ़: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कारागार से रिहा किए गए 4 कैदी
यूपी के अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कारागार से चार बंदियों को रिहा किया गया. यह चारों बंदी अर्थदंड़ न चुका पाने के एवज में सजा काट रहे थे. इस कैदियों का अर्थदंड़ 16,500 रुपये सामाजिक संस्था उड़ान ने चुकाया जिसके बाद इन कैदियों को रिहा किया गया.
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला कारागार में कई प्रकार के आयोजन हुए हैं. इसी क्रम में ऐसे बंदियों को रिहा किया जाना था जो अर्थदंड की सजा काट रहे हैं. ऐसे चार बंदी रिहा के लिये उपयुक्त पाए गए . इस संबंध में हमने उड़ान सोसाइटी से अनुरोध किया, कि यदि इनका जुर्माना हुए जमा कर सके तो रिहा हो जाएंगे. उनके द्वारा 15,600 रुपये कैदियों का जमा कराया गया और जुर्माना जमा होने पर ये रिहा हो रहे हैं. चारों इन बंदियों में एक रेलवे एक्ट के बंदी थे, एक एनडीपीएस एक्ट का था और एक अन्य धारा एक्साइज एक्ट में था. इन सब को जनवरी में ही अर्थदंड की सजा हुई थी.
-आलोक सिंह, जेल अधीक्षक