अलीगढ़: लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने झारखंड से लाई गई 3 हिंदू लड़कियों को भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि नौकरी का झांसा देकर झारखंड से लड़कियां लाई जाती हैं. गिरोह पर शादी के नाम पर लड़कियों को बेंचने का आरोप है. थाना गांधी पार्क पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
अलीगढ़ में शादी के नाम पर लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को बेंचने का काम करता है. गिरोह झारखंड से हिंदू लड़कियों को लाकर शादी के नाम पर बेंचा देता है. पूछताछ में यह मालूम हुआ है कि मुस्लिम युवक हिंदू आधार कार्ड बनाकर काम कर रहे थे. बरामद हुईं अधिकतम महिलाएं हिंदू हैं, जिनको नौकरी के नाम पर बहला फुसलाकर अलीगढ़ के आसपास क्षेत्र में बेचने की तैयारी थी. ट्रेन के जरिए यह गिरोह अलीगढ़ आया हुआ था.
दरअसल, अलीगढ़ के अतरौली के रहने वाले राजेश शादी के लिए इदरीश नाम के व्यक्ति के साथ झारखंड गया था. वहां, गिरोह के सदस्यों ने राजेश से मारपीट करके 80 हजार रुपये छीन लिए और पुलिस से पकड़वा दिया. राजेश किसी तरीके से झारखंड से बचकर अलीगढ़ पहुंचा. इदरीश ने शादी के लिए एक बार फिर राजेश से संपर्क किया और इस बार राजेश शादी के लिए ढाई लाख रुपए मांगे. लेकिन, राजेश ने चतुराई दिखाते हुए उसे अलीगढ़ बुला लिया. इदरीश 4 लड़कियों के साथ गांधी पार्क बस स्टैंड पहुंचा.