उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झारखंड से लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार - smuggling girls from Jharkhand

अलीगढ़ में लड़कियो की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सात लोग गिरफ्तार
सात लोग गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2022, 11:00 PM IST

अलीगढ़: लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने झारखंड से लाई गई 3 हिंदू लड़कियों को भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि नौकरी का झांसा देकर झारखंड से लड़कियां लाई जाती हैं. गिरोह पर शादी के नाम पर लड़कियों को बेंचने का आरोप है. थाना गांधी पार्क पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

अलीगढ़ में शादी के नाम पर लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को बेंचने का काम करता है. गिरोह झारखंड से हिंदू लड़कियों को लाकर शादी के नाम पर बेंचा देता है. पूछताछ में यह मालूम हुआ है कि मुस्लिम युवक हिंदू आधार कार्ड बनाकर काम कर रहे थे. बरामद हुईं अधिकतम महिलाएं हिंदू हैं, जिनको नौकरी के नाम पर बहला फुसलाकर अलीगढ़ के आसपास क्षेत्र में बेचने की तैयारी थी. ट्रेन के जरिए यह गिरोह अलीगढ़ आया हुआ था.

दरअसल, अलीगढ़ के अतरौली के रहने वाले राजेश शादी के लिए इदरीश नाम के व्यक्ति के साथ झारखंड गया था. वहां, गिरोह के सदस्यों ने राजेश से मारपीट करके 80 हजार रुपये छीन लिए और पुलिस से पकड़वा दिया. राजेश किसी तरीके से झारखंड से बचकर अलीगढ़ पहुंचा. इदरीश ने शादी के लिए एक बार फिर राजेश से संपर्क किया और इस बार राजेश शादी के लिए ढाई लाख रुपए मांगे. लेकिन, राजेश ने चतुराई दिखाते हुए उसे अलीगढ़ बुला लिया. इदरीश 4 लड़कियों के साथ गांधी पार्क बस स्टैंड पहुंचा.

इदरीश ने भरोसा दिलाया की तुम्हारी शादी करवा देंगे. वहीं, राजेश से रुपये देने के लिए कहा, रुपये देने से इंकार करने पर इदरीश ने राजेश को पुलिस से फंसवा देने की धमकी दी. लेकिन, राजेश मुश्किल से जान बचाकर भागा और अलीगढ़ पुलिस तो बता कर गिरोह को पकड़वा दिया. वहीं, पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 7 लोगों को गांधी पार्क बस स्टेशन से पकड़ लिया. पकड़ी गईं लड़कियां झारखंड से लाई गईं हैं.

यह भी पढे़ं:मानव तस्करी : महिलाओं को फंसाकर विदेश भेजने वाला सरगना गिरफ्तार

राजेश ने बताया कि शादी के नाम पर यह गिरोह लोगों से रुपए लूटने का काम करता है. राजेश ने बताया कि यह लोग हिंदू नाम रख कर यह लोग गिरोह चला रहे थे. पांच महीने से राजेश इनके संपर्क में था. मैने दोबारा शादी की बात इनसे की और ये लोग लालच में आकर फंस गए. हालाकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details