अलीगढ़ :जिले में पुलिस ने लोगों की गोपनीय जानकारी हासिल करके ठगी करने वाले 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे. बाद में इस जानकारी का उपयोग करके लोगों को चूना लगाते थे.
अलीगढ़ एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने रविवार को इसका खुलासा किया. बता दें, कि अलीगढ़ के गांधी पार्क इलाके में ठगी करने वाले गिरोह की शिकायत पुलिस को मिली थी. थाना गांधी पार्क में संजय गुप्ता ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करीब 53 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ठगी करने वालों की तलाश कर रही थी.
क्राइम ब्रांच और थाना गांधी पार्क पुलिस ने सर्विलांस के सहारे और मुखबिर के माध्यम से जालसाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफॉस किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर लोगों को चंगुल में फंसाते थे, उसके बाद एप्प के माध्यम से लोगों के खाते से ऑनलाइन ठगी करते थे. पुलिस ने रविवार को छर्रा पुल के पास से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें किशन कश्यप, अनूप कुमार, देवराज, कुलदीप शामिल हैं.