उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ जिला कारागार में 395 बंदियों को लगी कोरोना वैक्सीन

यूपी की जेलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अब जेल में भी वृहद टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर अलीगढ़ की जेलों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए बंदियों का टीकाकरण किया जा रहा है.

395 बंदियों को लगी कोरोना वैक्सीन
395 बंदियों को लगी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 25, 2021, 12:58 PM IST

अलीगढ़: जेलों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए अब बंदियों का टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को अलीगढ़ जेल में 395 बंदियों का टीकाकरण किया गया.



जेल में बंदियों को लगेगा कोरोना का टीका
इससे पहले भी बंदियों का टीकाकरण किया गया था. जिसमें 23 मार्च को 123 बंदियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. वहीं, महिला बंदियों का भी मिशन शक्ति के तहत टीकाकरण किया गया था.

जेल में वृहद टीकाकरण अभियान

जेल अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि अब तक अलीगढ़ जिला कारागार में 348 पुरुष बंदियों और 45 महिला बंदियों को मिलाकर 395 बंदियों का वैक्सीनेशन कराया गया है. अलीगढ़ जिला कारागार में 1100 बंदियों की क्षमता है. वहीं, कारागार में इससे अधिक बंदियों को रखा जाता है. लेकिन कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए अस्थाई जेल भी बनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details