अलीगढ़ : अलीगढ़ के डोरीनगर इलाके में रविवार को 36 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सभी बीमारों को अस्पतालों और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को इलाज के बाद अधिकतर लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह के बाद बचे हुए रसगुल्ले और गाजर का हलवा खाकर लोग बीमार पड़ गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की. एफडीए की टीम ने खाने के सैंपल भी लिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फूड पॉइजनिंग की घटना थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर में हुई. यहां रविवार रात समाजवादी पार्टी के नेता गेंदा लाल के बेटी की शादी हुई. रात में मेहमानों को दावत दी गई. बड़ी मात्रा में रसगुल्ला और गाजर का हलवा बच गया. सोमवार सुबह ये मिठाइयां आसपास के घरों में बांट दी गई. थोड़ी देर बाद उन सभी घरों से उल्टी दस्त की शिकायतें आने लगीं. कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. बीमारों में बच्चों की संख्या अधिक बताई गई है. सभी बीमारों को मलखान सिंह जिला अस्पताल, दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय और निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. सोमवार सुबह तक 6 बीमार लोग हॉस्पिटल में एडमिट रहे.