अलीगढ़: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन द्वारा किये जा रहे तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. दो दिन का मिनी लॉकडाउन भी अब तक कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को कम नहीं कर सका है. दो दिन के मिनी लॉकडाउन में 66 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें शनिवार को 32 व रविवार को 34 कोरोना संक्रमित जांच में मिले हैं.
कोविड-19 संक्रमितों में मुख्य रूप से पुलिस लाइन से 4 लोग, थाना बन्ना देवी से तीन लोग, रेलवे स्टाफ से दो लोग और सीएमओ ऑफिस के वित्त एवं लेखा अधिकारी शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 950 हो गया है. वहीं मरने वालों की संख्या 26 है. जिले में कुल 305 एक्टिव केस हो गए हैं और 619 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि रविवार को जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से 34 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसमें उनके परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही संबंधित एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य भी किया जा रहा है.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर सुरक्षित रहें. यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके. जिलाधिकारी ने कहा है कि हम सभी को मिलकर कोरोना से लड़ना है, लिहाजा आम लोगों के सहयोग से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है.