अलीगढ:जिले में पिछले 24 घंटे में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. बुधवार को 320 नए मामले सामने आए. इस दौरान 194 लोग स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. जिले में मौजूदा वक्त में 2,056 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. पूरे हालात पर जिलाधिकारी नजर बनाए हुए हैं.
कोरोना संक्रमण ने ली 11 मरीजों की जान, 320 नए केस आए सामने - covid19 upadte
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई तथा 320 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
इसे भी पढ़ें-चुनाव ड्यूटी से लौटे 11 अध्यापकों की कोरोना से मौत
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. कोविड 19 के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. जो भी लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, वो होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें. दूसरे राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश समेत अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्ति या पड़ोसी कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100, 101 पर सूचना अवश्य दें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.