उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 914 - 32 new corona case in aligarh

यूपी के अलीगढ़ में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 914 हो गई है. फिलहाल जनपद में एक्टिव मामलों की संख्या 286 है.

अलीगढ़ में कोरोना के 32 नए मामले.
अलीगढ़ में कोरोना के 32 नए मामले.

By

Published : Jul 19, 2020, 6:50 AM IST

अलीगढ़: जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से लागू किए गए मिनी लॉकडाउन में मामले कम नहीं हो रहे हैं. अलीगढ़ में शनिवार को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 914 हो गई है. इनमें से 602 पूर्व संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं इस वायरस ने जनपद में 26 लोगों की जान ली है.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मेडिकल व लैब की जांच में 32 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. फिलहाल जनपद में कुल 286 एक्टिव केस हैं और 602 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

इसके साथ ही डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनता से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. डीएम ने कहा कि यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details