अलीगढ़ : जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़-आगजनी करने वाले 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इलाके में पुलिस टीम दबिश दे रही है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Agnipath Scheme Protest: अलीगढ़ में उपद्रव करने वाले 30 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार - अग्निपथ योजना विरोध कारण
जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़-आगजनी करने वाले 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![Agnipath Scheme Protest: अलीगढ़ में उपद्रव करने वाले 30 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15589602-thumbnail-3x2-555.jpg)
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उपद्रवी तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. कानून व्यवस्था को प्रभावित किया है. टप्पल इलाके में गाड़ियों में तोड़फोड़, आगजनी और चौकी फूंकने की घटना हुई. अब स्थिति नियंत्रण में है. इसके दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. अब तक 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की पहचान की जा रही है.
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जो भी उपद्रवी हैं, वह बचेंगे नहीं. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि शांति व्यवस्था को बनाए रखे. एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि टप्पल इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. टप्पल क्षेत्र को 4 जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. उपद्रव करने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाईं हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप