उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: तेज रफ्तार बस ने वैन को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत - अलीगढ़ में हादसा

यूपी के अलीगढ़ में रोडवेज बस ने एक वैन को टक्कर मार दी. जिसमें दो शिक्षिकाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए.

etv bharat
अलीगढ़ में हादसा

By

Published : Jan 3, 2020, 9:29 PM IST

अलीगढ़:जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिसमें वाहन सवार दो शिक्षिका सहित ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सात महिला शिक्षिका घायल हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे में दो शिक्षिकाओं और ड्राइवर की मौत.

सभी घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना अकराबाद क्षेत्र के रोहिना सिंगपुर की है.

शिक्षिकाएं सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं. स्कूल जाने के लिए वे वैन से जाती-आती थीं. वैस तो ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी है लेकिन अध्यापकों को स्कूल खोलने के लिए कहा गया था, जिसके लिए शिक्षिकाएं स्कूल जा रहीं थी. इस दौरान ये हादसा हो गया. हादसें में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्षा ने एएमयू के धरने को दिया समर्थन, कहा- सरकार मनमानी नहीं कर सकती

इस घटना के बाद शिक्षकों में रोष है. शिक्षक संगठनों ने बीएसए को ठंड में छुट्टी घोषित होने के बाद अध्यापकों को स्कूल जाने संबंधी पत्राचार भी किया गया था. ठंड व कोहरे के चलते दुर्घटना की आशंका जताई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details