अलीगढ़:जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद में गृह क्लेश के चलते एक परिवार के 3 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि, बरौला जाफराबाद के रहने वाले शैलेंद्र नाम के युवक ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. घरवालों की मंजूरी के बिना प्रेम विवाह करने को लेकर शैलेंद्र के घर में अक्सर विवाद होता था. जिससे तंग आकर शैलेंद्र ने उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे शैलेंद्र के छोटे भाई ने आवेश में आकर सामने पड़े तमंचे से खुद को भी गोली मार ली, जिसमें उसकी भी मौत हो गई.
परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए. बताया जा रहा है देर रात शैलेंद्र ने एक वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव डाला था, जिसमें उसने कहा था कि वह घर वालों से परेशान हो गया है. इसके चलते वह आत्महत्या करने जा रहा है.