अलीगढ़: जमालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर पर वैक्सीन भरी 29 सिरिंज कचरे के ढेर में बरामद होने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. हालांकि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि बिना कोरोना वैक्सीन लगाए लाभार्थियों का नाम कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. इस मामले में सेंटर की एएनएम संदेह के घेरे में हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह कल्याणी ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. जिनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई होने की बात कही जा रही हैं.
वैक्सीन की 29 सिरिंज कूड़ेदान में मिली
जमालपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस दौरान सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे यूएमडीपी संस्था के मैनेजर रविंद्र शर्मा ने जब टीकाकरण कक्ष का कूड़ेदान देखा तो उसमें 29 वैक्सीन लोडेड सिरिंज पड़ी देखी. आशंका व्यक्त की गई कि लाभार्थियों को बिना टीका लगाए ही सिरिंज कूड़ेदान में डाल दी गई. मामले से संस्था के मैनेजर रविंद्र शर्मा ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. इस पर सीएमओ बीपी सिंह कल्याणी ने एसीएमओ डॉ. एमके माथुर और डिप्टी सीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार को जांच सौंपी है.