उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: आरटीओ कार्यालय पर छापामारी में पकड़े गये 28 दलाल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आरटीओ कार्यालय पर दलाली करने का मामला सामने आया है. मामले में 28 दलाल पकड़ गए हैं. जिलाधिकारी ने आरटीओ के दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Jul 25, 2019, 9:10 PM IST

आरटीओ कार्यालय पर दलाली करने वाले दलाल गिरफ्तार

अलीगढ़: जिले के आरटीओ कार्यालय पर दलाली करने के आरोप में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल जिला प्रशासन को आरटीओ कार्यालय पर दलालों के सक्रिय होने की शिकायत मिली थी. जिस पर एसीएम द्वितीय और क्षेत्राधिकारी द्वितीय को गोपनीय तरीके से भेजा गया था. वहीं 35 दलालों को चिन्हित किया गया था. लेकिन मौके पर औचक छापामारी में 28 दलाल पकड़ में आये हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से आरटीओ विभाग में हड़कम्प मच गया है.

आरटीओ कार्यालय पर दलाली करने वाले दलाल गिरफ्तार


जानिए क्या है पूरा मामला:

  • अलीगढ़ में आरटीओ कार्यालय पर दलाली करने का मामला सामने आया है.
  • आरटीओ कार्यालय के गेटपर दलाल बैठे रहते थे और आम जनता से लाइसेंस बनवाने के नाम पर भ्रष्टाचार करते थे.
  • काफी लम्बे समय से यह दलाली चलती आ रही थी.
  • सूचना के मुताबिक आरटीओ अधिकारियों की शह पर ये दलाली की जा रही थी.
  • गुरुवार को गोपनीय तरीके से छापा मारा गया, जिसमें 28 दलाल पकड़े गए हैं.
  • कार्रवाई के दौरान थाने पर आरटीओ और एआरटीओ भी मौके पर मौजूद थे.
  • जिलाधिकारी सीबी सिंह ने सख्त लहजे में आरटीओ के दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

आरटीओ में दलालों के माध्यम से काम होते है. इस मामले में एसीएम द्वितीय और क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया था. 28 लोग मौके से पकड़े गये हैं. जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. शिकायत मिलने पर ये छापामार कार्रवाई की गई है.
सीबी सिंह,जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details