उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश गिरफ्तार हुआ है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाश पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2020, 3:29 AM IST

अलीगढ़: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश गिरफ्तार हुआ है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया है.

पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ अलीगढ़ जनपद सहित हाथरस, मथुरा, इटावा और फरीदाबाद जनपद में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त जनपद के थाना इगलास क्षेत्र के गांव नगला हरकन्ना का रहने वाला है.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दरअसल, जनपद में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लुटेरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते मंगलवार को थाना मडराक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंदा नाला बाईपास आगरा रोड पुलिया के पास से वाहन चेकिंग के दौरान जयपाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें, कि पकड़ा गया बदमाश थाना इगलास क्षेत्र में मथुरा रोड पर 20 जून 2020 को एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती लेने के मुकदमों में वांछित चल रहा था. जिस पर अलीगढ़ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इस बारे में आज एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती की मांग की गई थी. जिसकी पत्नी ने फिरौती देकर अपने पति को छुड़ाया था. उसमें से एक अभियुक्त जयपाल को मंगलवार देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा है. जिस पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा मिला है. जिसने पुलिस पर फायर किया था, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो उसमें उसके पैर में गोली लगी. उसका ट्रीटमेंट कराया गया. आज उसको रिमांड के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस की वर्दी पहन कर के वह घटना करता था पुलिस की एक जोड़ी वर्दी भी बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details