उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 23 बंदरों की संदिग्ध मौत, जांच मे जुटी पुलिस - 23 बंदरों की संदिग्ध मौत

यूपी के अलीगढ़ जिले में 23 बंदरों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. खैर थाना क्षेत्र में बंदरों के शव पड़े मिले. ग्रामीणों के अनुसार इन बंदरों को कोई रात में गांव में फेंक गया है. आशंका जतायी जा रही है कि जहर देकर बंदरों को मारा गया है.

etv bharat
अलीगढ़ में 23 बंदरों की मौत.

By

Published : Feb 17, 2020, 7:59 PM IST

अलीगढ़: खैर थाना क्षेत्र में 23 बंदरों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मऊ के नगला में बंदरों के शव पड़े हुए मिला. ग्रामीणों ने बताया कि कोई रात के अंधेरे में इन बंदरों को यहां डाल गया है.

बंदरों की मौत से मचा हड़कम्प.

बंदरों की मौत के कारणों का पता तो नहीं चल सका. लेकिन चर्चा है कि जहर दे कर बंदरों को मारा गया है. वहीं एक बंदर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बजरंग दल के पूर्व जिला प्रभारी राम कुमार आर्य ने बताया कि कई बंदर अर्ध मूर्छित अवस्था में खेत में पड़े हैं.

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम होने के बाद बंदरों को दफना दिया. स्थानीय हुकुम सिंह ने बताया कि रात के अंधेरे में गांव के पास मरे हुए बंदरों को फेंका गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:खबर का असर: सड़क के बीच लगे सरकारी हैंडपम्प को नगर निगम ने हटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details