अलीगढ़: खैर थाना क्षेत्र में 23 बंदरों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मऊ के नगला में बंदरों के शव पड़े हुए मिला. ग्रामीणों ने बताया कि कोई रात के अंधेरे में इन बंदरों को यहां डाल गया है.
बंदरों की मौत के कारणों का पता तो नहीं चल सका. लेकिन चर्चा है कि जहर दे कर बंदरों को मारा गया है. वहीं एक बंदर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बजरंग दल के पूर्व जिला प्रभारी राम कुमार आर्य ने बताया कि कई बंदर अर्ध मूर्छित अवस्था में खेत में पड़े हैं.