उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 21 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - 21 years old youth murdered by passing knives in aligarh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार को एक 21 वर्षीय युवक का शव उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर ही चाकूओं से गोदा हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुट गई है.

युवक की चाकुओं से गोदकर हुई निर्मम हत्या

By

Published : Sep 21, 2019, 9:30 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में 21 वर्षीय युवक का शव चाकुओं से गोदा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक युवक जागरण मंडली में काम करता था. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

युवक की चाकुओं से गोदकर हुई निर्मम हत्या.

इसे भी पढ़ें :- अलीगढ़: गल्ला व्यापारी की हत्या कर बदमाशों ने की लाखों की लूट

चाकूओं से गोदा मिला युवक का शव

  • मामला थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी इलाके का है.
  • युवक यीशु जागरण मंडली में काम किया करता था और बीती रात घर नहीं आया था.
  • परिजनों ने युवक की तलाश करना शुरू कर दी.
  • शनिवार सुबह घर से 100 मीटर दूर युवक यीशु का शव चाकुओं से गोदा हुआ पाया गया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की कार्रवाई में जुट गई.

बच्चे के पास मैंने साढ़े नौ बजे फोन किया था तो वो बोला मम्मी अभी थोड़ी देर में आ रहा हूं. जब मैंने दोबारा फोन किया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था. रात भर घर नहीं आया था. सुबह खस्ता बेचने वाले ने बताया कि भाभी तुम्हारा लड़का यहां पड़ा है. जब मैंने देखा तो मेरे बच्चे का पूरा सिर फूटा हुआ पड़ा था.
-मृतक की मां

थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक शिवपुरी मोहल्ले में 21 वर्षीय युवक यीशु की सुबह डेड बॉडी मिली थी. जिसको राइट चेस्ट के नीचे चाकू से मारा गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक किसी व्यक्ति का नाम नहीं आ रहा. अभी तथ्यों की जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधर पर कार्रवाई की जाएगी.
-मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए

ABOUT THE AUTHOR

...view details