अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव कलुआ बैलोठ निवासी राकेश दूध का व्यापार करता है. व्यापारियों का भुगतान करने के लिए आज उसने पंजाब बैंक से दो लाख रुपये निकाले थे. बैंक से कुछ ही दूर पर जाने पर एक टप्पेबाज युवक ने राकेश को टक्कर मार दी और दो लाख रुपये जेब से निकालकर गायब हो गया. इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
अलीगढ़: सामने से टकराया एक शख्स और पल भर में जेब से गायब हो गये दो लाख रुपये - 2 lakh rupees robbed of milk merchant in aligarh
अलीगढ़ जिले में बैंक से रुपए निकालकर ले जा रहे दूध व्यापारी से टप्पेबाज ने दो लाख रुपये पार कर लिए. टप्पेबाजी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
एक मिनट में दो लाख गायब
पीड़ित राकेश ने बताया कि मैं पंजाब बैंक आया था 3 बजकर 15 मिनट पर मैंने दो लाख रुपये निकाले थे. दो-दो हजार के नोटों की गड्डी थी. मैंने पैंट की जेब में रखे और मैं वहां से अपने गांव के लिए निकला हूं. इतने में ही वह युवक मुझसे आकर टकराया है और टकराकर उसने मुझसे कहा कि भाई देख कर चला करो और बराबर में आकर उसने मेरी जेब से पैसे निकाल लिए. उसके ठीक एक मिनट बाद ही मुझे पता चला और मैं वापस आकर देखा तो वह मुझे दिखाई नहीं दिया. मैंने पुलिस को सूचना दी थी पुलिस आई थी बैंक में इंक्वायरी की थी. मैं उसकी F.I.R.. कराने आया हूं.
पीड़ित ने यह बताया है कि जो लड़का टकराया था वह बैंक में भी मिला था. सीसीटीवी फुटेज में उस लड़के के बारे में अभी हम लोग जानकारी कर रहे हैं और इसका मुकदमा लिख कर कार्रवाई जाएगी.
-अतुल शर्मा, एसपीआरए