अलीगढ़: जमालपुर स्थित इंडियन गैस सर्विस पर तैनात कैशियर निजामुद्दीन मंगलवार को दोदपुर स्थित सिंडिकेट बैंक में कैश जमा कराने स्कूटी से जा रहे थे. जैसे ही यह मुजम्मिल मंजिल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने निजामुद्दीन से बैग छीनने की कोशिश की. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर निजामुद्दीन से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
अलीगढ़: गैस एजेंसी के कैशियर से 2.30 लाख की लूट
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बदमाश गैस एजेंसी के कैशियर से दिनदहाड़े 2 लाख 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. यह घटना थाना सिविल लाइन से कुछ दूरी पर हुई.
घटना की जानकारी देने के लिए निजामुद्दीन थाने पहुंचा और पुलिस को लूट की सूचना दी. दिनदहाड़े लूट की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
एसपी सिटी अभिषेक कुमार व क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित कैशियर निजामुद्दीन से बातचीत की और इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में कैमरे में बदमाश बाइक से आते हुए दिखे और कैशियर के कंधे पर टंगा रुपयों से भरा बैग ले जाते हुए दिख रहे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.