उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Asian Games 2023: अलीगढ़ के एथलीट गुलवीर सिंह के घर जश्न, ब्रांज मेडल जीतने पर बांटी गई मिठाई

चीन के हांगझाऊ शहर में आयोजित 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) में भारतीय एथलीटों ने 38 पदक हासिल कर लिए हैं. वहीं, अलीगढ़ के गुलवीर सिंह (Gulveer Singh of Aligarh) ने 10 हजार मीटर रेस में ब्रांज मेडल (Bronze Medal) हासिल कर इतिहास रच दिया है. वह, अलीगढ़ के चौथे एथलीट हैं जिन्होंने अपने जिले का नाम रोशन किया है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Oct 1, 2023, 9:56 AM IST




अलीगढ़: चीन के हांगझाऊ शहर में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) के 7वें दिन भारत के एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शनिवार को भारतीय एथलीटों के पुरुषों ने 10 हजार मीटर रेस में गुलवीर सिंह ने ब्रांज मेडल हासिल किया है जबकि कार्तिक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता. इस तरह भारतीय एथलीटों ने अब तक 38 पदक हासिल कर लिए हैं. पहले स्थान पर चीन दूसरे पर जापान और तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया है. गुलवीर की जीत के बाद अलीगढ़ के खेल प्रेमियों और उसके गांव में जमकर खुशियां मनाई गई.

19वें एशियन गेम्स में गुलवीर सिंह के पदक जीतने पर गांव में एक दूसरे को मिठाई खिलाते लोग.


एशियन गेम्स में रचा इतिहास
अलीगढ़ जनपद के अतरौली क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी गुलवीर सिंह गांव की मिट्टी से निकलकर एक नई पहचान बनाई है. गुलवीर सिंह ने 19वें एशियन गेम्स में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. 22 साल के गुलवीर सिंह ने गांव की पगडंडियों पर दौड़ना शुरू किया था. साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले गुलवीर गरीबी से निकलकर एथलीट की दुनिया में अपनी धाक जमाई है. एशियन गेम्स में 10 हजार मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीतने वाले पहले वह खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी जीत पर अलीगढ़ में जश्न का माहौल बन गया है.

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि एशियन गेम्स में गुलवीर सिंह के पदक जीतने पर बहुत खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि गुलवीर सिंह गांव की मिट्टी से निकलकर इंटरनेशनल लेवल पर खेलने पहुंचे हैं. इससे पहले भी गुलवीर सिंह ने 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता. वहीं, 5000 मीटर की दौड़ में 13 मिनट 45 सेकंड में अपना रिकॉर्ड पूरा किया है. गुलबीर सिंह 2016 में ही एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया था. उसके बाद गुलवीर के कदम रुके नहीं हैं. उड़ीसा में आयोजित 62वें राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपना लोहा मनवाया था.


सेना में हैं हवलदार
श्मशाद निसार ने बताया कि गुरवीर सिंह अलीगढ़ का चौथा धावक है जिसने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया है. 18 साल की उम्र में ही गुलवीर सिंह ने सेना में शामिल हो गए थे. इसके बाद से वह हवलदार के पद पर सेवा दे रहे हैं. गुलवीर ने अब तक 30 से अधिक पदक हासिल कर चुके हैं. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं. गुलवीर सिंह के पिता पप्पू साधारण किसान हैं. उनकी मां हाउस वाइफ हैं. वहीं, बेटे की सफलता पर गांव में और परिवार में लोगों ने खुशी का इजहार किया है.


इंटरनेशनल स्तर पर हुआ अलीगढ़ का नाम
अलीगढ़ में गुलवीर के साथ-साथ पालेंद्र, नरेंद्र और अमित ने भी इंटरनेशनल स्तर पर अलीगढ़ का नाम रोशन किया है. पालेंद्र ने थाईलैंड में 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, नरेंद्र प्रताप सिंह जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल गेम में 10 हजार मीटर में गोल्ड मेडल चुके हैं. वहीं, अमित चौधरी ने कुवैत में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 1500 मीटर में गोल्ड जीत चुके हैं.उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने कहा है कि गुरवीर सिंह का खेल निखर रहा है. गुलवीर में प्रतिभा है और वह एथलीट गेम को बारीकी से समझ रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह मेरे शिष्य हैं और आगे उसका भविष्य उज्जवल है.

यह भी पढे़ं- Asian Games 2023 : कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में रजत और कांस्य पदक जीता

यह भी पढे़ं- Asian Games 2023 : एशिया का पहला स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम, निकहत जरीन पर रहेगी नजरें

Last Updated : Oct 1, 2023, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details