अलीगढ़: चीन के हांगझाऊ शहर में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) के 7वें दिन भारत के एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शनिवार को भारतीय एथलीटों के पुरुषों ने 10 हजार मीटर रेस में गुलवीर सिंह ने ब्रांज मेडल हासिल किया है जबकि कार्तिक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता. इस तरह भारतीय एथलीटों ने अब तक 38 पदक हासिल कर लिए हैं. पहले स्थान पर चीन दूसरे पर जापान और तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया है. गुलवीर की जीत के बाद अलीगढ़ के खेल प्रेमियों और उसके गांव में जमकर खुशियां मनाई गई.
एशियन गेम्स में रचा इतिहास
अलीगढ़ जनपद के अतरौली क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी गुलवीर सिंह गांव की मिट्टी से निकलकर एक नई पहचान बनाई है. गुलवीर सिंह ने 19वें एशियन गेम्स में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. 22 साल के गुलवीर सिंह ने गांव की पगडंडियों पर दौड़ना शुरू किया था. साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले गुलवीर गरीबी से निकलकर एथलीट की दुनिया में अपनी धाक जमाई है. एशियन गेम्स में 10 हजार मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीतने वाले पहले वह खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी जीत पर अलीगढ़ में जश्न का माहौल बन गया है.
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि एशियन गेम्स में गुलवीर सिंह के पदक जीतने पर बहुत खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि गुलवीर सिंह गांव की मिट्टी से निकलकर इंटरनेशनल लेवल पर खेलने पहुंचे हैं. इससे पहले भी गुलवीर सिंह ने 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता. वहीं, 5000 मीटर की दौड़ में 13 मिनट 45 सेकंड में अपना रिकॉर्ड पूरा किया है. गुलबीर सिंह 2016 में ही एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया था. उसके बाद गुलवीर के कदम रुके नहीं हैं. उड़ीसा में आयोजित 62वें राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपना लोहा मनवाया था.