उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 362

यूपी के अलीगढ़ में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 362 पहुंच गया है. वहीं कोरोना वायरस से 23 मरीजों की मौत हो चुकी है.

अलीगढ़ कोरोना न्यूज
अलीगढ़ कोरोना न्यूज

By

Published : Jun 20, 2020, 4:57 AM IST

अलीगढ़:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और लैब की जांच में शुक्रवार को 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे जनपद में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 362 पहुंच गया है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23 है. कोरोना संक्रमितों के क्षेत्रों को नगर निगम सील करने और सैनिटाइज करने का काम कर रहा है.

नए कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट

  • क्वार्सी लक्ष्मीबाई मार्ग पर भट्टा कारोबारी की 43 वर्षीय पत्नी.
  • मेरिस रोड स्कवायर टॉवर शराब कारोबारी की 23 वर्षीय बेटी.
  • गूलर रोड हैजा अस्पताल के सामने 37 वर्षीय किराना कारोबारी.
  • सासनी गेट जयगंज कपड़ा कारोबारी की 38 वर्षीय पत्नी और 13 वर्षीय बेटी.
  • बन्नादेवी प्रतिभा कॉलोनी के 30 वर्षीय सिपाही.
  • बन्नादेवी शिव पुरी का 51 वर्षीय व्यक्ति.
  • साकेत कॉलोनी का 47 वर्षीय व्यक्ति.
  • टप्पल के जैथोली का 26 वर्षीय किसान.
  • खैर का 38 वर्षीय व्यक्ति और 16 वर्षीय किशोर.
  • अतरौली का 52 वर्षीय बुजुर्ग.
  • गोंडा का 24 वर्षीय युवक.
  • इगलास का 50 वर्षीय व्यक्ति.
  • नगर निगम के 45 वर्षीय कर निर्धारण अधिकारी, उनकी 42 वर्षीय पत्नी और 19 वर्षीय बेटी. ये सभी कोरोना की जांच में संक्रमित पाए गए हैं.

अलीगढ़ में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 362 हो गया है. वहीं संक्रमण से मरने वालो की संख्या 23 हो गई है. जनपद में कुल 149 एक्टिव केस हैं. अब संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनता से अपील की है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें. यदि आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें.

ये भी पढ़ें:अलीगढ़: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मंडलीय समीक्षा, खामियां सुधारने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details