उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छोरी के दांव पर मचता है 'दंगल', पुरुष पहलवानों को अखाड़े में धूल चटा रही 15 साल की अनुष्का - यूपी की महिला पहलवान

कुश्ती में 15 साल की अनुष्का पंडित अपने से ज्यादा भारी पुरुष पहलवानों को धूल चटा देती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अनुष्का को सम्मानित कर चुके हैं, म्हारी किसी छोरी छोरों से कम हैं के?

15 साल की अनुष्का
15 साल की अनुष्का

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:54 PM IST

पुरुष पहलवानों को अखाड़े में धूल चटा रही है 15 साल की अनुष्का

अलीगढ़:कुश्ती में अपने से भारी पुरुष पहलवानों को मिनटों में पटकनी दे देती है अनुष्का पंडित. बुलंदशहर के सिकंदराबाद की रहने वाली पहलवान ने अलीगढ़ के हरदुआगंज में आयोजित कुश्ती में पुरुष पहलवान को हराकर सबका ध्यान खींचा. यूपी अंडर 15 स्टेट लेवल की कुश्ती में अनुष्का पंडित के नाम की धूम रही. अनुष्का 45 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती है. स्टेट लेवल के साथ वह नेशनल लेवल पर कुश्ती के दांवपेंच आजमा रही है. अब तक अनुष्का 365 से ज्यादा कुश्ती जीत चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अनुष्का को सम्मानित कर चुके हैं.

15 साल की पहलवान अनुष्का
जिस उम्र में लड़कियां गुड्डे गुड़ियों से खेलती हैं, अनुष्का ने कुश्ती के मैदान में दांवपेंच सीखे. अपने शरीर को फौलाद जैसा बनाया. हरदुआगंज में दाऊजी महोत्सव में विशाल कुश्ती दंगल में चंद सेकेंडों में अपने से भारी पहलवान को अनुष्का ने चित कर दिया. वहीं हजारों की संख्या में लोगों का उत्साहवर्धन मिला. अनुष्का यूपी में छोटी - बड़ी सभी कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है और अपनी छाप छोड़ती है.
सीएम योगी ने अनुष्का को किया सम्मानित
अनुष्का पंडित को देखकर आमिर खान की फिल्म दंगल याद आती है. इस फिल्म में गीता फोगाट को दिखाया गया है कि वह किस तरह छोरों को कुश्ती के दांवपेंच से चित कर देती हैं. ठीक उसी तरह 15 साल की अनुष्का पुरुष पहलवानों को अखाड़े में धूल चटा देती है. अनुष्का बताती है कि उन्हें दंगल फिल्म से बहुत प्रेरणा मिलती है. जब भी वह कुश्ती में उतरती है तो लोग गीता फोगाट को याद करते हैं. अनुष्का आज गीता फोगाट के नक्शे कदम पर है. अपने से भारी पहलवान को अखाड़े में ज्यादा देर टिकने नहीं देती हैं. अनुष्का का हर दांव दंगल मचाता है. कुश्ती के दौरान दर्शकों के मुंह से एक ही बात निकलती है. छोरी बड़ी धाकड़ है. सिकंदराबाद के कायस्थवारी निवासी संतोष शर्मा की 15 वर्षीय बेटी अनुष्का शर्मा एसएस इंटर कॉलेज में कक्षा 7 की छात्रा है. अनुष्का का सपना है कि वह देश के लिए खेले. अनुष्का पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी में भी कुश्ती के मैदान में पुरुष पहलवानों को पटकनी देकर दर्जनों ट्रॉफी जीत चुकी हैं. यूपी से बाहर भी अनुष्का ने अपना जलवा दिखाया है. दंगल गर्ल अनुष्का अब तक 365 से ज्यादा कुश्ती जीत चुकी है. वह इलेक्शन के दौरान ब्रांड एंबेसडर भी रही है. यह भी पढ़ें: महिला पहलवान दिव्या काकरान ने चुराई साबुनदानी और बेडशीट, मकान मालिक ने की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details