उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना के 14 नए मरीज आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 317 - यूपी की खबरें

यूपी के अलीगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें तहसील स्तरीय अधिकारी की पत्नी और बेटी भी शामिल हैं. अलीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 पहुंच गई है. वहीं इस वायरस से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

अलीगढ़ में कोरोना
अलीगढ़ में कोरोना

By

Published : Jun 17, 2020, 4:14 AM IST

अलीगढ़:जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा चुका है. जेएन मेडिकल कॉलेज से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में मंगलवार को 14 पॉजिटिव केस पाए गए. डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना संक्रमितों में 36 वर्षीय व्यक्ति निवासी जेल रोड, 27 वर्षीय युवती निवासी अम्बेडकरनगर, 63 वर्षीय व्यक्ति निवासी अम्बेडकरनगर, दो वर्षीय बालिका निवासी अम्बेडकरनगर, 35 वर्षीय महिला निवासी खैर, 32 वर्षीय व्यक्ति निवासी देहलीगेट, 35 वर्षीय व्यक्ति निवासी खैर, 39 वर्षीय व्यक्ति निवासी रामघाट रोड, 48 वर्षीय व्यक्ति निवासी आवास विकास आगरा रोड, 32 वर्षीय महिला आवास विकास आगरा रोड, 35 वर्षीय महिला, तहसील स्तरीय अधिकारी की पत्नी, 8 वर्षीय बालिका तहसील स्तरीय अधिकारी की बेटी, 23 वर्षीय युवक निवासी सराय वृंदावन आगरा रोड शामिल हैं.

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी अपने घर पर सुरक्षित रहें. यदि कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, जिससे कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:अलीगढ़: पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने व्यापारी का किया अपहरण, 20 लाख की मांगी फिरौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details