उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण से 14 की मौत, 288 नए संक्रमित - अलीगढ़ में 288 नए संक्रमित

अलीगढ़ जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 13 लोगों की जान चली गई और 288 नए संक्रमित मिले हैं.

कोरोना से मौत
कोरोना से मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 6:02 AM IST

अलीगढ़ः जिले में रविवार को 288 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 108 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिले के एक व्यक्ति की मौत दिल्ली में हुई. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा है कि होम आइसोलेशन के नियमों का पालन किया जाए. विदेश और अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना कन्ट्रोल रूम नंबर - 05712420100 ,101 पर अवश्य दें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

बाजेपी सांसद ने डीएम के साथ की बैठक
कोविड संक्रमण को लेकर सांसद सतीश गौतम और डीएम चंद्र भूषण ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान सांसद सतीश गौतम ने कहा कि दीन दयाल अस्पताल में कोविड मरीजों को बेहतर व्यवस्था का प्रबंध किया जाए.

रेमडेसिविर के लिए नई व्यवस्था
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करें. सभी प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल अपने यहां भर्ती सभी मरीजों की डिटेल प्रत्येक दिन कोविड कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. डीएम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए नई व्यवस्था की है जिसके तहत तीमारदारों को सीएमओ कार्यालय और कोविड अस्पताल से इंजेक्शन मिलेगा. इसके लिए तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा. जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद का कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल अपना कोविड हॉस्पिटल चलाना चाहता है तो वह मुख्य विकास अधिकारी को अपना आवेदन दे सकता है.

यह भी पढ़ेंः-कासिमपुर पावर हाउस के डंपयार्ड में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details