उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, गुजरात से 1280 प्रवासी श्रमिकों की हुई घर वापसी - aligarh adm rakesh malpani

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार की सुबह दाहोद (गुजरात) से 1280 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे. सभी यात्रियों की जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उनके गृह जनपदों की बसों में बैठाकर रवाना किया जाएगा.

lockdown in aligarh
गुजरात से 1,280 प्रवासी श्रमिक पहुंचे अलीगढ़.

By

Published : May 11, 2020, 10:51 AM IST

अलीगढ़: लॉकडाउन की वजह से गैर प्रान्तों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. रविवार की सुबह गुजरात के दाहोद जिले से 1,280 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अलीगढ़ पहुंचे. सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए 1,280 मजदूर.

दरअसल, लॉकडाउन लागू होने से उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिक गुजरात में फंसे हैं. लिहाजा प्रदेश सरकार ने उनकी घर वापसी का इंतजाम किया है. इस क्रम में रविवार की सुबह स्पेशल ट्रेन से 1,280 श्रमिक दाहोद (गुजरात) से अलीगढ़ लाए गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा अलग-अलग जनपदों के रहने वाले प्रवासी शामिल हैं.

अलीगढ़ स्टेशन पर श्रमिकों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग.

सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही मजदूरों को नाश्ता और खाना खिलाकर घर भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं मानव उपकार समिति के अध्यक्ष बंटी ने बताया कि जिला प्रशासन सभी फॉर्मेलिटी पूरी कर रहा है. इन सभी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर उनके गृह जनपद बसों से पहुंचाया जाएगा.

गुजरात से अलीगढ़ लाए गए प्रवासी श्रमिक.

गुजरात के जनपद दाहोद से प्रवासी स्पेशल ट्रेन आई है. इसमें लगभग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के यात्री हैं. जिनको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए संबंधित बसों में बिठाकर रवाना किया जाएगा.

राकेश मालपाणी, एडीएम सिटी

बसों से घर पहुंचाए जा रहे प्रवासी श्रमिक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details