अलीगढ़: जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कमिश्नरी कार्यालय में चार कर्मियों सहित कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,024 हो गई है. वहीं इस वायरस से 26 लोगों की मौत हो चुकी है. 19 पूर्व संक्रमित कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल अलीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 355 है.
कमिश्नरी के चार कर्मी सहित अलीगढ़ में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने
यूपी के अलीगढ़ में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इनमें कमिश्नरी कार्यालय में तैनात चार कर्मी भी शामिल हैं. इन नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,024 हो गई है.
सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि कमिश्नरी कार्यालय में तैनात चार कर्मियों समेत कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. जिन इलाकों से कोरोना संक्रमित मिले हैं उन इलाकों को सील कर दिया गया है. इन इलाकों में सिर्फ जरूरी चीजों की सप्लाई होगी.
डीएम ने की नियमों का पालन करने की अपील
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. डीएम का कहना है कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें. बहुत आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकलें. बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें.