उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: डॉक्टर समेत 12 लोग कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 270 - total corona case in kanpur

अलीगढ़ में जेएन मेडीकल कॉलेज में 12 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 270 पहुंच गई है.

corona case in aligarh
अलीगढ़ में 146 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं

By

Published : Jun 13, 2020, 5:43 AM IST

अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 12 लोगों की रिपोर्ट जारी की है. इन कोरोना मरीजों में मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर का नाम भी शामिल है. वहीं नगर पालिका खैर चेयरमैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. जो कि दिल्ली के निजी अस्पताल में एडमिट है.

जिले में कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 146 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. संक्रमित लोगों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज से 12 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमितों के परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जनता से अपील की है कि मास्क लगा कर ही बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान रखे. यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details