अलीगढ़: जिले से बीते दिनों अजीबो-गरीब खबर सामने आई थी. यहां विदेशी तोते के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. तोते के मालिक ने तोता खोजकर लाने वाले को पांच हजार इनाम की राशि देने की घोषणा भी की, लेकिन तोते का अभी तक पता नहीं चल सका है. सोमवार को तोता मालिक ने इनाम की राशि बढ़ाकर दस हजार कर दी है.
25 से 30 तरह की आवाजें निकालता है तोता
दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. एसके वार्ष्णेय ने विदेशी नस्ल का तोता पाला था. इस तोते की कई खासियतें हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सौम्या को पशु पक्षियों से बहुत प्रेम है. सौम्या ने बेंगलुरु से अफ्रीकन नस्ल के तोते को खरीदा था और उसे डॉ. एसके वार्ष्णेय को सौंप दिया था.
डॉ. एसके वार्ष्णेय ने कहा कि ये तोता आदमी की आवाज में बात करता है. 25 से 30 तरह की आवाजें निकालता है. ड्राइ फूड, चीकू और सेब खाता है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों घर का दरवाजा खुला था और वो बाहर निकल गया. इसके बाद से ही तोता लापता है. डॉ. एसके वार्ष्णेय ने बताया कि वो ग्रे कलर का है और उसकी पूंछ रेड कलर की है. डॉक्टर ने तोते को खोजने के लिए कई जगह पोस्टर भी लगवाए और एक किलोमीटर के दायरे में घरों में जाकर लोगों से बातचीत भी की.
इसे भी पढ़ें :विदेशी तोता लापता, खोजने वाले को मिलेगा इतना इनाम
इनाम की राशि दोगुनी बढ़ाई
डॉ. वार्ष्णेय ने बताया कि तोते को खोज कर लाने वाले के लिए इनाम की राशि बढ़ा दी गई है. पहले इनाम की राशि पांच हजार थी, लेकिन अब इसे दस हजार कर दिया गया है. अफ्रीकन तोते का नाम मिठ्ठू है. डॉक्टर ने बताया कि वह तोता रमेश विहार, मानसरोवर और ज्ञान सरोवर कॉलोनी में कहीं हो सकता है. लोगों से अपील की है कि तोता मिलने पर (9412564180) पर सूचना दें.