उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 10 लोग घायल - dispute over water in aligarh

अलीगढ़ में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में लाठी-डंडों और तमंचे की बट का इस्तेमाल किया गया. घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए हैं.

dispute between two side
मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है

By

Published : May 20, 2020, 7:11 PM IST

अलीगढ़: जिले में छर्रा थाना क्षेत्र के धनसारी गांव में ट्यूबवेल से खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां के कल्लू खां ने ट्यूबवेल का बिजली का बिल भरा था. इसलिए उसने दूसरे पक्ष आबिद को ट्यूबवेल का प्रयोग करने मना कर दिया. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गए. लाठी-डंडों और धारदार हथियार से प्रहार किया गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. इसमें चार लोगों की हालत गंभीर है. मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही पक्ष एक खानदान के है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details