अलीगढ़: जिले में छर्रा थाना क्षेत्र के धनसारी गांव में ट्यूबवेल से खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अलीगढ़: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 10 लोग घायल
अलीगढ़ में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में लाठी-डंडों और तमंचे की बट का इस्तेमाल किया गया. घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए हैं.
मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है
यहां के कल्लू खां ने ट्यूबवेल का बिजली का बिल भरा था. इसलिए उसने दूसरे पक्ष आबिद को ट्यूबवेल का प्रयोग करने मना कर दिया. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गए. लाठी-डंडों और धारदार हथियार से प्रहार किया गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. इसमें चार लोगों की हालत गंभीर है. मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही पक्ष एक खानदान के है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.