अलीगढ़:यूपी के अलीगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब में 10 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसमें नगर निगम राजस्व निरीक्षक व बैंककर्मी के चार सदस्य भी शामिल हैं.
कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया. उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. अलीगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 440 पहुंच गया है. वहीं जिले में इस वायरस से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये लोग मिले कोरोना संक्रमित-
- 17 वर्षीय लड़का निवासी जवाहर नगर.
- 45 वर्षीय महिला निवासी जवाहर नगर.
- 23 वर्षीय युवक निवासी जवाहर नगर.
- 10 वर्षीय लड़का निवासी जवाहर नगर.
- 20 वर्षीय युवक निवासी वृन्दावन धाम कॉलोनी.
- 30 वर्षीय व्यक्ति निवासी हरिओम नगर सेंटर प्वाइंट.
- 32 वर्षीय व्यक्ति निवासी आरके पुरम.
- 30 वर्षीय व्यक्ति निवासी आरके पुरम.
- 30 वर्षीय महिला निवासी आरके पुरम.
- 3 वर्षीय लड़की निवासी आरके पुरम.
जनपद में कोरोना के कुल 165 एक्टिव केस हो गए हैं और 251 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पारिवारिक कलह में भाइयों ने की खुदकुशी, पत्नी को भी मारी गोली