अलीगढ़:जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आवास पर तीन लोग कोरोना संक्रमिक मिले हैं. इनमें ड्राइवर, होमगार्ड, टेलीफोन ऑपरेटर शामिल हैं. इनको मिलाकर शनिवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 369 पहुंच गया है.
अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि लैब की जांच में देर शाम तक 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं संक्रमित सराय लावरिया की 45 वर्षीय महिला की आगरा में मौत हो गई है. जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है.
ये लोग मिले कोरोना संक्रमित
डीएम आवास पर तैनात 55 वर्षीय ड्राइवर, 58 वर्षीय होमगार्ड, 55 वर्षीय टेलीफोन ड्यूटी करने वाले संक्रमित मिले. इसके अलावा टप्पल के जैथोलि की 23 वर्षीय युवती व बन्ना देवी के सराय लावरिया की संक्रमित 45 वर्षीय महिला का 12 वर्षीय बेटा भी कोरोना की जांच में संक्रमित आया है.