आगरा: ताजनगरी के बासौनी थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या-46 से जिला पंचायत सदस्य ने आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष पर पत्नी और बेटी के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज, अभद्रत और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
बासौनी थाना क्षेत्र स्थित गांव उदयपुर खालसा निवासी वार्ड संख्या-46 से जिला पंचायत सदस्य डॉ. जय प्रकाश ने थाने में सोमवार को एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल पर घर में घुसकर अपनी पत्नी और बेटी को गालियां देने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य के मुताबिक दो गाड़ियों में भरकर हथियार लेकर लोग रविवार शाम को उनके घर पहुंचे. उनकी पत्नी ने जब उनसे पूछा कि आप लोग कौन हैं? तो उन लोगों उनकी पत्नी और बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी. पड़ोसियों को आता देख वे लोग वापस चले गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूर्व मंत्री ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से जब इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई, तो पूर्व मंत्री गोरेलाल जाटव जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार का हालचाल जाना और मामले को शर्मनाक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोपों को सिरे से नकारा