आगरा: जिले के सैंया सर्किल के थाना कागारौल क्षेत्र में नाबालिग को एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर हवस का शिकार बना दिया. मामले में पीड़ित परिजनों ने दो पड़ोसी युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मामला पंजीकृत कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित किशोरी को मेडिकल के लिए भेज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पाण्डेय ने बताया कि थाना कागारौल क्षेत्र के गांव में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के पेट में मंगलवार रात दर्द हुआ था. जिसके चलते वह शौच के लिए बाहर चली गई थी. इसी दौरान पड़ोस के युवक यशपाल और सौरव उसे खींचकर एक सुनसान प्लॉट में ले गए और बारी-बारी अपनी हवस का शिकार बना डाला. जब किशोरी काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और बाहर जाकर देखा तो लड़की बदहवास हालत में थी. जबकि परिजनों को देखकर दोनों युवक मौके से भाग गए.