उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: नशे की हालत में दो युवक गहरे नाले में गिरे, सिपाहियों ने बचायी जान - गहरे नाले में गिरे दो युवको की बची जान

आगरा में नशे की हालत में दो युवक सोमवार देर रात मीना बाजार मैदान के गहरे नाले में गिर गए. राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. थाना शाहगंज की मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंची. दो सिपाहियों ने नाले में गिरे युवकों की जान बचा ली.

etv bharat
नशे की हालत में दो युवक गहरे नाले में गिरे

By

Published : Jun 21, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 1:37 PM IST

आगरा:जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित मीना बाजार मैदान के सहारे बने गहरे नाले में दो शराबी युवक सोमवार देर रात गिर गए. राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना शाहगंज की चिता मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंची. चीता मोबाइल यूनिट के सिपाही रवि कुमार और दीप मौर्य ने अपनी जान जोखिम में डालकर विशाल और अजय की जान बचा ली. दोनों युवक लोहामंडी के बर्फखाना के निवासी बताए जा रहे हैं.

दोनों सिपाहियों के साहस से बची युवकों की जान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना शाहगंज की चीता मोबाइल यूनिट को डायल 112 के कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दो युवक मीना बाजार मैदान के सहारे बहने वाले गहरे नाले में गिर गए हैं. इसके बाद मोबाइल यूनिट पर तैनात सिपाही रवि कुमार और दीप मौर्य मौके पर पहुंच गए. दोनों युवक नशे में धुत्त थे. किसी तरह दोनों सिपाहियों ने सूझ-बूझ दिखा कर नाले में गिरे युवकों को नाले से बाहर निकाला. उन्हें नहलाया गया और होश में लाया गया. दोनों सिपाही युवकों को थाने ले गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों से संपर्क कर दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया. दोनों सिपाहियों के साहस से युवकों की जान बच गयी.

इसे भी पढ़े-39 लाख रुपये के नशीले पदार्थों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

पूर्व में हो चुके है बड़े हादसे

मीना बाजार मैदान से सटा नाला बहुत गहरा है. इसके पहले भी कई लोग इसमें गिर कर अपनी जान गवां चुके हैं. नाले के तेज बहाव के कारण कई लोगों की लाश आज तक नहीं मिली. ऐसे में दोनों सिपाहियों ने साहस का परिचय देते हुए दोनों युवकों की जान बचा ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 21, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details