आगरा:जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित मीना बाजार मैदान के सहारे बने गहरे नाले में दो शराबी युवक सोमवार देर रात गिर गए. राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना शाहगंज की चिता मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंची. चीता मोबाइल यूनिट के सिपाही रवि कुमार और दीप मौर्य ने अपनी जान जोखिम में डालकर विशाल और अजय की जान बचा ली. दोनों युवक लोहामंडी के बर्फखाना के निवासी बताए जा रहे हैं.
दोनों सिपाहियों के साहस से बची युवकों की जान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना शाहगंज की चीता मोबाइल यूनिट को डायल 112 के कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दो युवक मीना बाजार मैदान के सहारे बहने वाले गहरे नाले में गिर गए हैं. इसके बाद मोबाइल यूनिट पर तैनात सिपाही रवि कुमार और दीप मौर्य मौके पर पहुंच गए. दोनों युवक नशे में धुत्त थे. किसी तरह दोनों सिपाहियों ने सूझ-बूझ दिखा कर नाले में गिरे युवकों को नाले से बाहर निकाला. उन्हें नहलाया गया और होश में लाया गया. दोनों सिपाही युवकों को थाने ले गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों से संपर्क कर दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया. दोनों सिपाहियों के साहस से युवकों की जान बच गयी.