उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - Murder in Fatehpur Sikri police station area

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 27, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 3:22 PM IST

22:27 October 27

फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के चौमा शाहपुर का मामला

जानकारी देते आगरा एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता

आगरा:जिले में जमीनी विवाद में गुरुवार देर रात को गोली मारकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के चौमा शाहपुर में तमंचे से युवक को गोली मारी गई है. गोली मारने से पहले मृतक के साथ अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हत्या की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.

बता दें कि, मामला गुरुवार देर शाम का है. राजस्थान बॉर्डर पर स्थित गांव चौमा शाहपुर में राजेंद्र बघेल पक्ष का खानदानी रनवीर बघेल पक्ष से विवाद हुआ. पहले से ही दोनों पक्ष में जमीन को लेकर रंजिश है. गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर निकालने को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. पहले खूब कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्ष में लाठी डंडे चले. आरोप है कि रनवीर बघेल के पुत्र शिव सिंह ने तमंचे से विक्रम सिंह के सीने पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

एसपी देहात पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि विक्रम के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. गांव में तनाव है. इसलिए, फोर्स तैनात है. दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है. झगड़े में दोनों पक्ष के सात लोगों के जख्मी हुए हैं. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, राजेन्द्र बघेल का बेटा भारत पिछले साल खानदानी रनवीर बघेल के साथ प्लांट में गाड़ी चलाने छत्तीसगढ़ गया था. वहां भारत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. भारत का शव गांव चौमा शाहपुर लाया गया था. तभी से दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है. गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद ने रंजिश की आग और भड़क गई.

ये भी पढ़ें- यूरोपीय संघ ने 2035 से पेट्रोल, डीजल की नई कारों पर प्रतिबंध को मंजूरी दी

Last Updated : Oct 4, 2023, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details