उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिरफिरे आशिक ने जीआरपी जवान की रिवाल्वर खींचकर खुद को मारी गोली, ये थी वजह

आगरा फोर्ट स्टेशन पर एक सिरफिरे आशिक ने जीआरपी जवान की रिवॉल्वर खींचकर खुद को गोली मार ली. उसकी हालत गंभीर है.

Etv bharat
यह बोले एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक.

By

Published : Aug 18, 2022, 3:35 PM IST

आगराः आगरा फोर्ट स्टेशन पर बुधवार रात को एक सिरफिरे आशिक ने जीआरपी जवान की रिवॉल्वर खींचकर खुद को गोली मार ली. सिरफिरे आशिक ने अपने सीने में सटाकर गोली मारी है, जो आर-पार हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीआरपी के एसपी मो. मुश्ताक ने बताया कि आरोपी का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. वह अपनी प्रेमिका को बहलाकर अहमदाबाद ले जा रहा था. आगरा फोर्ट स्टेशन पर प्रेमिका ने जीआरपी को सूचना दी. इससे घबराकर आरोपी ने आत्मघाती कदम उठा लिया. उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एक मुकदमा युवती की शिकायत पर और दूसरा मुकदमा जीआरपी जवान ने दर्ज कराया है.

जीआरपी एसपी मोहमद मुश्ताक ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एक युवती की फेसबुक के जरिए बिहार के हिमांशु से दोस्ती हुई थी. युवती के पिता की शिकायत पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले भी उसे जेल भेजा था. हिमांशु इस बार युवती को बहला फुसलाकर पश्चिम बंगाल से अहमदाबाद ले जा रहा था.

यह बोले एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक.

युवती का पिता लगातार उससे संपर्क करने का प्रयास कर रहा था. मोबाइल पर लगातर कॉल कर रहा था. इस पर सिरफिरे आशिक हिमांशु ने प्रेमिका का मोबाइल छीन लिया और उसके घरवालों से संपर्क नहीं होने दिया. इस पर दोनों में ट्रेन में विवाद भी हुआ था. बुधवार रात दोनों आगरा फोर्ट स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए. जब प्रेमी हिमांशु वाशरूम करने गया था तभी मौका मिलते ही प्रेमिका ने अपने मोबाइल से पिता से बात की. पिता ने उसे समझाया और अपनी इज्जत का वास्ता दिया. इससे प्रेमिका मान गई और वह जीआरपी आगरा फोर्ट थाने पहुंच गई. उसने जीआरपी में सिरफिरे आशिक हिमांशु की शिकायत की.

ये भी पढ़ेंः सावन में इस बार टूट गए बाबा विश्वनाथ दर्शन के सारे रिकॉर्ड, 5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा


जीआरपी एसपी मो. मुश्ताक ने बताया कि युवती ने शिकायत की थी कि हिमांशु उसे जबरन ले जा रहा है. धमकी दे रहा है कि शादी नहीं की तो हत्या कर देगा, पिता को भी गोली मार देगा और जिससे शादी परिजन कराएंगे, उसे भी गोली मार देगा. इसके बाद खुद आत्महत्या कर लेगा. इससे घबराकर युवती ने शिकायत की. जीआरपी थाने में प्रेमिका की शिकायत की जानकारी होने पर हिमांशु ने सियालदाह एक्सप्रेस के स्क्वायड के जवान की रिवाल्वर निकाली और दौड़ लगा दी. जवान ने पीछा किया तो प्लेटफार्म नंबर पांच पर अपने सीने में हिमांशु ने गोली मार ली. वह जमीन में गिर गया. गोली सीने के आरपार हो गई. इस पर उसे तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details